Saturday, July 27, 2024
HomeपलामूJHARKHAND | झारखंड में मुख्यमंत्री गाड़ी योजना शुरू होगी, पलामू में सीएम...

JHARKHAND | झारखंड में मुख्यमंत्री गाड़ी योजना शुरू होगी, पलामू में सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा

PALAMU | राज्य के ग्रामीण इलाके में लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. इसे देखते हुए झारखंड में मुख्यमंत्री गाड़ी योजना शुरू की जाएगी. इसकी घोषणा सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू में कर दी है. इसके अलावा लोक कलाकारों के लिए भी नयी योजना लाने की घोषणा सीएम ने की है. नथिंग इज बेटर दैन समथिंग, खाली दिमाग शैतान का घर होता है, कुछ तो हो रहा है, यह एक शुरुआत है. ये बात सीएम हेमंत सोरेन ने मीडिया के सवालों के जवाब में कही हैं. मीडिया द्वारा यह पूछा गया कि युवाओं को बाहर रोजगार दिया जा रहा है. इसी सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि यह पहला पड़ाव नहीं है, युवा हैं अभी से सभी आगे बढ़ेंगे.मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन पलामू में प्रमंडलीय रोजगार मेला में भाग लेने के दौरान इसकी घोषणा की. सीएम ने कहा कि ऐसा देखा गया है कि ग्रामीण इलाके में लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. इसे देखते हुए इस योजना को तैयार किया गया है, इसके तहत ग्रामीण इलाके में बस सेवा शुरू की जाएगी. इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए योजना तैयार की जा रही है. सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. बिरसा हरित ग्रामीण योजना के तहत फलदार पेड़ लगाया गया और किसानों को इसका लाभ हो रहा है. पीएम आवास योजना के लिए केंद्र सरकार को लगातार पत्र लिख रही है लेकिन पैसा नहीं मिल रहा है.इस अवसर पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि ये खुशी का दिन है, आज युवाओं को हुनरमंद बनाया जा रहा है, प्रशिक्षण के लिए सभी को यात्रा भत्ता दिया जाएगा. बिरसा योजना के तहत युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है. झारखंड के ग्रामीण इलाके के विकास के लिए खाका तैयार किया जा रहा है. क्योंकि यहां खनिज संपदा रहने के बावजूद रोजगार नहीं मिल रहा है. इसके अलावा श्रम मंत्री ने झारखंड की कई जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए लोगों से इनका लाभ उठाने की अपील की.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments