![](https://vartasambhav.com/wp-content/uploads/2023/07/Screenshot-2023-07-19-232935.jpg)
RANCHI | डीजीपी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रिव्यू मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। वहीं जिले एसपी को साफ-साफ निर्देश दिया गया कि किसी भी स्थिति में अपराध पर नियंत्रण होना चाहिए। राज्य से लेकर जिला स्तर तक प्रयास ऐसा हो कि अपराधी संगठित हों या असंगठित उन पर पूर्णत: नकेल कसी जाए। बैठक के बाद जानकारी देते हुए होम सेक्रेटरी अविनाश कुमार ने बताया कि आज की बैठक में मुख्य रूप से संगठित और गैर संगठित अपराधों के ऊपर विशेष तौर पर चर्चा की गई। लगातार अपराधियों के बढ़ते मनसूबे को देखते हुए जेल में बंद बड़े अपराधियों को राज्य के बाहर भी शिफ्ट किया जा सकता है। म सेक्रेटरी ने राज्य सरकार की चिंता से जिलों के एसपी को अवगत कराते हुए कहा कि राज्य सरकार इस बात को लेकर खास तौर पर चिंतित है कि आपराधिक घटनाओं के कारण आम लोगों का जीवन प्रभावित होता है।