
KATRAS | गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने बुधवार को श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति जीएनएम हाई स्कूल मैदान में आकर दुर्गा मां का आशीर्वाद लिया एवं क्षेत्र के सुख शांति के लिए मां से प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्होंने पूजा समिति के लिए सांसद मद से भवन और शौचालय निर्माण की स्वीकृति भी दी। मौके पर समिति के अधिकारी एवं सांसद प्रतिनिधि प्रिंस शर्मा, रामाशंकर तिवारी, कतरास नगर अध्यक्ष नवदीप गुप्ता, बबलू बर्मन, नरेश महतो, दीपक महतो, शिव हाडी, मनोज महतो,दिनेश महतो, प्रेम तिवारी आदि मौजूद थे।