Saturday, July 27, 2024
HomeकतरासKATRAS | जनशक्ति‍ दल सुप्रीमो बोले-बाघमारा में मामू-भगिना की जुगलबंदी अब नहीं...

KATRAS | जनशक्ति‍ दल सुप्रीमो बोले-बाघमारा में मामू-भगिना की जुगलबंदी अब नहीं चलेगी

डीओ व कोयला उत्खनन कार्य में मिले बाघमारा की जनता को अधिकार:सूरज महतो

KATRAS | मंगलवार 14 नवंबर को छाताबाद पांच नंबर स्थ‍ित हनुमान मंदिर के प्रांगण में जनशक्ति‍ दल के बैनर तले एक आमसभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य रूप से दल के अध्यक्ष सूरज महतो बतौर मुख्यय अतिथि मौजूद थे। सभा को संबोधि‍त करते हुए श्री महतो ने कहा बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। रोजगार देने के नाम पर यहां के युवाओं के हांथों में हथियार थमाया जा रहा है। पूर्व एवं वर्तमान के जनप्रतिनिधि‍यों ने बाघमारा की जनता को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। 25 वर्षों में बाघमारा में मूलभूल आवश्यकता पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि से जुड़ी समस्याएं आज भी जसके तस बनी हुई। हमारे यहां के युवाओं को दूसरे राज्यों में जाकर रोजगार ढुंढना पड़ रहा है, जबकि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। श्री महतो ने कहा कि बाघमारा के बेरोजगार जब दूसरे राज्यों में जाकर रोजगार ढूंढते हैं तो वहां के लोग हमलोगों की यह कहते हुए खिल्ली उड़ाते हैं कि कोयलांचल जाकर लोग करोड़पति बन रहे हैं और तुमलोग हमारे यहां रोजगार तलाशने आते हो। श्री महतो ने कहा कि बीसीसीएल का बहुत बड़ा हिस्सा हमारे बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां कई आउटसोर्सिंग कंपनियां कोयला उत्खनन में लगी है। जनशक्ति‍ दल के अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के हर घर के आंगन के नीचे काला हीरा विराजमान है और इस काले हीरे पर सबसे पहला अधिकार यहां के लोगों का है। लेकिन जनप्रतिनिधि‍यों ने सिर्फ अपना झोली भरने का काम किया है। श्री महतो ने कहा कि कोयले के डीओ और आउटसोर्सिंग कार्य में युवाओं को अधिकार मिल जाए तो यहां से बेरोजगारी जड़ से समाप्त हो जाएगी। श्री महतो ने कहा कि बाघमारा की जनता को मामा-भगिना मिलकर बारी-बारी लूटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी भूल हुई कि बाघमारा की बागडोर का एक ‘जानवर’ के हांथ में दे दी गई है जबकि ये तो इंसानों के काम हैं। श्री महतो ने कहा कि बाघमारा की जनता मुझे विधानसभा भेजें या न भेजें कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम तो हक व अधिकार को लेकर यहां लोगों को जगाने आए हैं। बावजूद इसके श्री महतो ने कहा कि अगर उन्हें इसबार मौका मिला तो फिरसे 25 साल पूर्व की तरह ही बाघमारा में खुशहाली लाएंगे। रोजगार का सृजन करेंगे। आपसी भाईचारा कायम करेंगे। कार्यक्रम का संचालन जीतेंद्र शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन कांता प्रसाद राम ने किया। सभा को धनबाद बार एसोसिएशन के महासचिव जीतेंद्र कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के पूर्व काफिले के तौर पर पहुंचे श्री महतो का छाताबाद पांच नंबर के सैंकड़ों नागरिकों ने ढोल बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments