
BAGHMARA | मंगलवार 14 नवंबर को भेलाटांड़ में जनशक्ति दल के कार्यक्रम में दल के सुप्रीमो सूरज महतो पर आस्था रखते दर्जनों युवाओं ने संगठन में शामिल हो गए। श्री महतो ने सभी युवा साथियों को स्वागत करते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया। श्री महतो ने कहा आज भी लोग पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ समस्या से पूरे विधानसभा के लोग जूझ रहे हैं। यहां के जनप्रतिनिधि जो लगातार 15 वर्षों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं परंतु समस्या जस का तस बनी हुई है। क्षेत्र विकास की किरणों से कोसों दूर है। श्री महतो ने कहा कि हम पूरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। हर जगह के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। श्री महतो ने कहा कि जनशक्ति दल के प्रति लोगों की विश्वास जगी है। सभा में कृष्ण कुमार, सुबोध पांडे, नारायण चौहान, विकास कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, देवाशीष मंडल, ऋतिक मोदक, संजीत कुमार, नारायण कुमार महतो, प्रकाश. राजीव, आकाश, गोविंद पासी आदि युवा साथी शामिल थे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें