December 2, 2023

जनशक्ति‍ दल के अध्यक्ष सूरज महतो का बाघमारा में बढ़ रहा है लगातार जनाधार:कमर

LOYABAD | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शाहीद कमर, शाहीदा कमर व जनशक्त‍ि दल के सुप्रीमो सूरज महतो ने गुरूवार 02 नवंबर को लोयाबाद स्थ‍ित अजीज शाह बाबा के मजार पर एकसाथ चादर पोशी की। जनशक्त‍ि दल के सुप्रीमो श्री महतो का कांग्रेस के उपरोक्त दोनों कद्दावर नेताओं के चादरपोशी में शिरकत ने बाघमारा के  राजनीतिक हलके में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। लोग श्री महतो को लेकर तरह-तरह के कयास लगाना शुरू कर दिए हैं। इधर जनशक्त‍ि दल के अध्यक्ष श्री महतो के करीबियों ने बताया कि द्वय कांग्रेस नेताओं व श्री महतो के बीच बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान रानीतिक के संदर्भ में चर्चाएं हुईं हैं। लिहाजा बाघमारा के राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं होना लाजिमी है। बताया जा रहा है कि चादरपोशी कार्यक्रम के बाद कांग्रेस के शाहीद कमर व शाहीदा कमर ने जनशक्त‍ि दल के अध्यक्ष श्री महतो के बारे में एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। द्वय नेताओं ने कहा है कि सूरज महतो का लगातार जनाधार बढ़ रहा है, जिससे लगता है कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने वाली है। इस बयान के राजनीतिक हलके में कई मायने निकाले जा रहे हैं। मालूम हो कि जनशक्त‍ि दल के अध्यक्ष श्री महतो 2014 में झारखंड मुक्ति‍ मोर्चा के टिकट से बाघमारा से चुनाव लड़े थे। मोदी लहर में भी तीसरे स्थान लाकर बाघमारा की राजनीतिक पटल पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *