
KATRAS | जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो ने सोमवार 6 नवंबर को कांको मोड़ स्थित अपने प्रधान कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में कहा कि जनशक्ति दल की कमान अब महिलाएं भी संभालेंगी। श्री महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र पर विराजमान असुरों को वद्ध करने के लिए यहां की श्री दुर्गारूपी महिलाएं भी तैयाार हैं। अधिक से अधिक महिलाओं को संगठन में जोड़ने का कवायद शुरू हो गया है। इधर दल के सुप्रीमो सूरज महतो के विचारों से प्रभावित होकर बाघमारा की कई महिलाओं ने संगठन का दामन थामते हुए बाघमारा के परिवर्तन मंे कदम ताल मिलाने का वादा किया।