
KATRAS | रविवार २२ अक्टूबर काे श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति जीएनएम हाई स्कूल के मैदान में सोनारडीह ओपी प्रभारी श्वेता कुमारी पहुंचकर माता के दरबार में माथा टेका और माँ का आशीर्वाद लिया. समिति की ओर से स्नेहलता पांडे ने उन्हें बैच लगाकर कर स्वागत किया. इसके अलावे कतरास थाना के एएसआई बलराम साव का भी समिति के पंकज सिन्हा ने बैच लगाकर स्वागत किया.