
NEW DELHI | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली-मेरठ RRTS रैपिडेक्स (RAPIDX) रेल के उद्घाटन को लेकर गाजियाबाद पहुंचेंगे. यहां वह ऑनलाइन टिकट खरीदकर ट्रेन में यात्रा करते नजर आएंगे. ट्रेन में पीएम के साथ स्कूली बच्चे भी ट्रेन में सफर करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11:00 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा. इसके बाद 11:15 बजे से 11:50 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. साथ ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसमें यात्रा भी करेंगे. RRTS के पहले चरण के उद्घाटन के बाद साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर रैपिडएक्स ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. मिली सूचना के मुताबिक, आम लोग 21 अक्टूबर से RapidX ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे.