Saturday, July 27, 2024
HomeसिंदरीSINDRI | सिंदरी व झरिया की लचर बिजली को लेकर ऊर्जा राज्यमंत्री...

SINDRI | सिंदरी व झरिया की लचर बिजली को लेकर ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से मिले सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिंह

SINDRI | शनिवार कि शाम को सिंदरी तथा झरिया की लचर बिजली व्यवस्था के स्थाई समाधान के लिए सिंदरी के सामाजिक कार्यकर्ता सह एन०एस०एस स्वयंसेवक आशीष कुमार सिंह ने भारत सरकार में भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से उनके आवासीय कार्यालय हरियाणा, फरीदाबाद सेक्टर 28 पहुंचकर मांग पत्र सौंपा। आशीष सिंह ने मांग पत्र में जिन बिंदुओं का उल्लेख किया है उन बिंदुओं पर 10 मिनट की वार्तालाप के दौरान मंत्री से तत्काल बिजली व्यवस्था में सुधार करवाने का अनुरोध किया साथ ही मंत्री को अवगत कराते हुए उन्होंने कहा की हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड के सी.एस.आर फंड में पर्याप्त धनराशि है जिसके बदौलत भी क्षेत्र में बहुत से कार्य किए जा सकते हैं, बातचीत के दौरान आशीष ने सिंदरी में निरंतर बिजली कटौती की समस्या से मंत्री को अवगत कराया। मांगपत्र में आशीष ने जिन बिंदुओं का उल्लेख किया है उसमें सिंदरी के कॉलोनियों किनारे सात दशक पुराने 3000 से अधिक जर्जर विद्युत खंभों को परिवर्तित करने, 7 दशक पुराने भूमिगत विद्युत केबल के परिवर्तन का उल्लेख किया है ताकि निरंतर होने वाले फोल्ट और बिजली ट्रिप करने की समस्या पर अंकुश लगे इसके अलावा उन्होंने सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से गुजरने वाले 11000 वोल्ट, 132 किलो वाट, तथा 3000 वोल्ट के तारों के नीचे सेफ्टी गार्ड तत्काल लगवाने का अनुरोध किया है ताकि भावी दुर्घटनाओं को टाला जा सके‌। मंत्री ने मांगपत्र स्विकार करते हुए आश्वासन दिया है कि मांग पत्र के आलोक में तत्काल आगे की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments