October 2, 2023

BAGHMARA | DGMS के DG प्रभात कुमार बुधवार को BCCL बरोरा क्षेत्र के खदान का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान इनके साथ डीजीएमएस के माइंस सेफ्टी डायरेक्टर अनिल कुमार दास, सीएमडी समीरन दत्ता, डिटी पीपी उदय कांबले ,डिप्टी ऑपरेशन संजय कुमार सिंह,जीएम सेफ्टी पीके दुबे मुख्य रूप से मौजूद थे। निरीक्षण के उपरांत डीजी प्रभात कुमार मीडिया से कहा कि हर कोलियरी में बेसिक स्तर पर पिट्स सेफ्टी कमेटी होती है। जिसका काम है कि खदान में सुरक्षा के क्या आयाम है,उसको चेक करना। इस कमेटी में स्थानीय कर्मी व अधिकारी के साथ अन्य लोग शामिल होते है। ये कमेटी अपने खदान में जाकर सुरक्षा की कमी की जांच करते है और उस कमी को दूर करने के लिए अपना सजेशन देते है। जिस पर स्थानीय प्रबंधन को इम्प्लीमेंट करना होता है। आज मैं यही देखने आया था कि यहां की जो पिट सेफ्टी कमेटी बनी हुई है। वो अपना काम कैसे कर रही है। सही तरीके से कर रही है या नहीं कर रही है। निरीक्षण के दौरान हमने देखा कि यहां की सेफ्टी कमेटी जागरूक है और सही तरीके से काम कर रही है। सेफ्टी कमेटी अच्छा से काम करती है तभी खदान सुरक्षित रहता है। निरीक्षण के दौरान डीजी और वरीय बीसीसीएल अधिकारियों के साथ बरोरा क्षेत्र के जीएम पीयूष किशोर, एजीएम हरिहर दास, एएमपी कोलियरी के पीओ काजल सरकार आदि स्थानीय अधिकारी मौजूद थे।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *