KATRAS : कतरास कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर विद्यार्थी परिषद ने चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की, सौंपा ज्ञापन

कतरास: बाघमारा के एकमात्र अंगीभूत कॉलेज में पीजी की पढ़ाई चालू कराने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चरणबद्ध आंदोलन की शुरूआत कर दी है. आंदोलन की शुरुआत करते हुए परिषद के सदस्यों ने प्रांत विश्वविद्यालय सहसंयोजक शिवम रवानी के नेतृत्व में कतरास कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा एवं कतरास महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की. शिवम रवानी ने कहा कि पूरे बाघमारा प्रखंड में किसी भी महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं करवाई जाती है. जिसके अभाव में नब्बे प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी स्नातक के बाद आर्थिक कमजोरी व मूलभूत व्यवस्था के अभाव में अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं. कतरास कॉलेज अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन व राज्य सरकार से इसी सत्र से प्रखंड के एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय कतरास कॉलेज में भी स्नातकोत्तर की पढ़ाई करवाने की मांग करती है. उन्होंने बताया कि यदि मांग पूरी नही की जाती है तो चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. आंदोलन के प्रथम चरण में विद्यार्थी परिषद प्राचार्य से लेकर कुलाधिपति तक ज्ञापन सौंपेगी. इसके पश्चात विभिन्न तरह के अभियान चलाए जाएंगे. परिषद के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्रातिशीघ्र इस विषय पर उचित निर्णय न लिया गया तो परिषद छात्रहित के लिए आंदोलन को उग्र रूप देने हेतु बाध्य होगी. आवश्यकता पड़ने पर विद्यार्थी परिषद सड़क से सदन तक की की लड़ाई लड़ने में भी पीछे नही हटेगी. मौके पर विष्णु देशवाली, अमीषा माथुर, रोहित राज दे, गोपाल केवट, पूजा कुमारी, जयंती कुमारी, वरूण चावला, विक्रम बजरंगी, रोहित कुमार, आर्यन दसौंधी व अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *