धनबाद।धनबाद के टिकिया पाड़ा में बुधवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं की का जुटान हुआ. सबों ने एक स्वर में धनबाद से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह को भारी मतों से जीतने का संकल्प लिया. बैठक में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद,आम आदमी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में धनबाद कांग्रेस के वरीय नेता एवं झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह आमंत्रित थे. यह कार्यक्रम कांग्रेस के महामंत्री अफजल खान की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए अशोक कुमार सिंह ने कहा कि देश इस समय गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है. लोकतंत्र को बचाने की बड़ी चुनौती है.इस बार कांग्रेस अगर सत्ता में नहीं लौटी तो देश का संविधान खत्म हो जाएगा. बेरोजगारी से युवा परेशान है, परीक्षा तो देते हैं लेकिन पेपर लीक हो जाता है. युवाओं की उम्र जा रही है लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. हम लोगो के नेता राहुल गांधी न्याय पत्र घर-घर पहुंचाने और समझाने का आह्वान कर रहे हैं. उस न्याय पत्र में युवा, महिला,किसान,मज़दूर सहित सबों के लिए बातें की गई है. उन्होंने कहा कि आज देश में नफरत का माहौल पैदा कर दिया गया है. देश के 80 करोड लोगों को 5 किलो अनाज देकर गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है. अडानी, अंबानी की संपत्ति में ताबड़तोड़ वृद्धि हो रही है जबकि गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं. आज भारत में संविधान बचाने की लड़ाई है. और इस लड़ाई में सबको आहुति देनी चाहिए. धनबाद के लोगों ने कांग्रेस उम्मीदवार अनुपमा सिंह को विजई बनाने की ठान ली है.क्योंकि इसी से देश मजबूत होगा. कार्यक्रम में धनबाद जिला कांग्रेस के महामंत्री अफ
Loksabha Election 2024:देश को बचाने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार अनुपमा सिंह को धनबाद से जिताना जरूरी:अशोक सिंह
