Saturday, October 5, 2024
HomeधनबादLoksabha Election 2024: बाघमारा विधायक द्वारा धमकी के कथित आरोप के बाद...

Loksabha Election 2024: बाघमारा विधायक द्वारा धमकी के कथित आरोप के बाद धनबाद मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल के समर्थन में आए जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, कहा बिल्ली के गले में बांधेंगे घंटी

DHANBAD: धनबाद में बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो को घोषित किए जाने के बाद से भाजपा के अंदर और बाहर घमासान मचा हुआ है। धनबाद सीट ढुल्लू महतो के स्थान पर दूसरे प्रत्याशी की मांग लगातार उठ रही है। ताजा मामला धनबाद मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष के द्वारा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राष्ट्रीय महामंत्री को पत्र कर मध्यम से प्रत्याशी बदलने की मांग की थी। मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल आरोप लगाया था कि जब इसकी सूचना बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो को लगी तो उसने उन्हें फोन के माध्यम से धमकी दी थी। इस आरोप के बाद कृष्ण अग्रवाल के समर्थन में शुक्रवार 29 मार्च को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय धनबाद पहुंचे और बाघमारा विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल

प्रेसवार्ता को संबोधित करते सरयू राय

प्रेसवार्ता के माध्यम से सरयू राय ने कहा कि इस धमकी भरा ऑडियो पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेने की जरूरत है। और इसके साथ ही कहा अगर यहां की जनता की मांग होगी तो धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लडूगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाघमारा विधायक के ऊपर 49 अपराधिक मामले दर्ज है और एक मनी लांड्रिंग का केस भी चल रहा है। वही जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो का आचरण है भय फैलने वाला। अगर इस तरह का काम करते रहेंगे तो जिस तरह गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ करवाई के लिया लडाई हुआ उसी तरह ढुल्लू महतो के खिलाफ भी लड़ूगा। इसके साथ ही बाघमारा में बीसीसीएल एरिया एक से लेकर पांच तक एक विशेष समूह के द्वारा ₹1200 टन दिए बगैर कोयला नही उठाने दिया जाता। अब इस आतंक को दूर करने के प्रयास करूगां। वही ईडी से आवेदन देकर मांग करूगा कि बाघमारा इलाके में मनी लांड्रिंग हो रही है और इस मनी लांड्रिंग का पैसा चुनाव में इस्तेमाल ना हो पाए इसपर विशेष नजर रखा जाए। वही सरयू राय ने कहा की मैं चुनाव लड़ने के लिए उतावला नहीं हूं पर अगर इस प्रकार की परिस्थितियों बनी रही तो मैं बिल्ली के गले में घंटी बांधने के लिए चुनावी मैदान उतारुगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments