Loksabha Election 2024:टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में 58 नंबर वार्ड में निकाली गई रैली।

कुल्टी। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में शुक्रवार को नगर आसनसोल नगर निगम के 58 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक रैली निकल गयी।जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल थे। यह रैली टीएमसी कार्यालय से शुरू होकर धेमोमैन बाजार,धेमोमैन ग्राम, मस्जिद पाड़ा, शिव मंदिर, नया क्वार्टर,32 क्वार्टर होते हुए जगतडीह पहुंची। वहां से पुनः टीएमसी कार्यालय पर आकर यह रैली समाप्त हुई।यह रैली वार्ड टीएमसी अध्यक्ष रोहित नोनिया और वार्ड पार्षद संजय नोनिया के नेतृत्व में निकल गया। इस रैली में वार्ड के सभी नौ बुथों के टीएमसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे। इस मौके पर सुजीत सिंह, विनोद साव,सुनील भारती, महिला नेत्री अनीता सिंह डॉक्टर महेश भारती, जितेंद्र नोनिया, सैयद शाहिद अनवर, बुबुआ यादव आदि शामिल थे। इस दौरान जनता से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को भारी मतों से जिताने की अपील की गई।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp