कुल्टी। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में शनिवार को धेमोमैन से एक विशाल बाइक रैली निकाली गयी। कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस द्वारा ये बाइक रैली निकली गयी। जिसमें हजारों की संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता शामिल थे। यह रैली धेमोमैन से शुरू होकर जीटी रोड न्यामतपुर न्यू रोड कॉलेज मोड रानी तालाब हनुमान चढ़ाई जीटी रोड बिगोनिया मोड स्टेशन रोड होते हुए बराकर रेलवे स्टेशन पर समाप्त हुई। यह रैली टीएमसी जिला चैयरमेन उज्ज्वल चटर्जी, कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष कंचन रॉय, युवा अध्यक्ष विमान दत्ता के नेतृत्व में निकाली गयी। इस रैली में सभी वार्ड पार्षद टीएमसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।
Loksabha Election 2024:टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में धेमोमैन से निकाली गई विशाल बाइक रैली
