
KATRAS | टाटा 6 नम्बर कालोनी के समीप टाटा स्टील के द्धारा लगाये गये घने पेड पौधो के बीच गुरूवार को एक मोटा अजगर सॉप ग्रामीणों ने पकडा. जिसे देखने के लिए यहॉ काफी संख्या मे लोगो को हुजूम उमड पडा. बाद में पकडे गये अजगर सॉप को समाजिक कार्यकर्ता सह स्नैक कैचर दिलीप दसौधी को सुपुर्द कर दिया. लोगों के बुलावे पर अजगर सॉप को लेने पहुँचे दिलीप दसौधी ने बताया कि वे इस अजगर सॉप को यहॉ से ले जाकर किसी घने जंगल मे छोड देगे . ताकि इसकी प्राणो की रक्षा हो सके और यह स्वतंत्र रूप से विचरण कर सके.