
KATRAS | जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो के विचारों से प्रभावित होकर बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों से युवा लगातार संगठन से जुड़ने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार 21 अक्टूबर को कांको मोड़ स्थित प्रधान कार्यालय में बाघमारा के निचितपुर-2 पंचायत के दर्जनों युवाओं ने जनशक्ति दल का दामन थाम लिया। श्री महतो ने सभी युवाओं को सम्मानजनक तरीके से दल में शामिल किया।