Thursday, September 19, 2024
Homeमहुदापरेशानी । मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, मजदूरी कर जीवन-यापन करने...

परेशानी । मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, मजदूरी कर जीवन-यापन करने वाले लोग अपने घरों में दुबके रहे

परेशानी । महुदा क्षेत्र में शुक्रवार मध्य रात्रि से ही रुक-रुक कर हुई मूसलाधार बारिश से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सुबह से लेकर शाम तक मजदूरी कर अपना जीविकोपार्जन करने वाले लोग बारिश के कारण अपने-अपने घरों में दुबके रहे। मजदूर तबके के लोग जो दिहाड़ी पर खेतों या कहीं दूसरे जगह काम करने के बाद मिले रुपए से अपने परिवार के सदस्यों का भरण पोषण करते हैं। बारिश ने उन्हें मायूस कर दिया। अब काम पर निकलने के लिए उन्हें धूप निकलने का इंतजार है। झारखंडवासियों को अभी बारिश से निजात मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने दो दिन 16-17 सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई है। कुछ जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।

जर्जर व निचले स्तर की सड़कों पर उत्पन्न हुई जलजमाव की स्थिति 

इधर लगातार हुई बारिश के कारण जर्जर व निचले स्तर के सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न होने से आवागमन पर भी असर पड़ा है। सड़कों पर एक से दो फीट तक बारिश का पानी बहने के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र के  सड़क पर बारिश का पानी जमा हो गया है। बाजार के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों पर भी जलनिकासी की कोई सुविधा नहीं होने के कारण बारिश का पानी जमा हो गया है। 

बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति रहा ठप |
मूसलाधार बारिश ने बिजली आपूर्ति की सुविधा को भी प्रभावित किया। सुरक्षा की दृष्टि से बारिश के दौरान ग्रीड से ही बिजली आपूर्ति ठप रहा। हालांकि बारिश के कारण लोगों को गर्मी का असर नहीं पड़ा। इसलिए बिजली आपूर्ति ठप रहने से कोई असंतुलन की स्थित उत्पन्न नहीं हुई।

दुकानदारी भी प्रभावित

वहीं बारिश के कारण बाजार में दुकानदारी प्रभावित बनी हुई है। मूसलाधार बारिश के कारण लोग बाजार मे कम पहुँच रहे है। बाजार में फल, सब्जी एवं आनाज का व्यापार लगभग ठप से ही है। लगातार बारिश के कारण फल एवं सब्जी व्यापारी बाजार पहुँच ही नही पा रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

ремонт кондиционеров on 08-10-2023 | विशेष
888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023